सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

सपा ने कहा योगी सरकार के अफसर निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देंगे, आयोग से हटाने के लिए लगाई गुहार

Akhilesh accuses 4 officials of working for BJP, seeks their removal

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार के अफसरों को निर्वाचन आयोग से हटाने की मांग की है। सपा की ओर से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह अफसर उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देंगे। ‌बता दें कि शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तारीखों के एलान कर दिया था। इसी के साथ पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है। रविवार को अखिलेश यादव की सहमति के बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी पत्रक के मुताबिक पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के कथित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले अधिकारियों को उनके वर्तमान पद से तत्काल हटाया जाए ।‌‌ योगी सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, सूचना के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, पुलिस महकमे के आला अधिकारी एडीजी लॉ एंड आर्डर ,प्रशांत कुमार और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यस को समाजवादी पार्टी ने पद से हटाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह सभी अधिकारी भाजपा सरकार के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं और इन सभी को तत्काल प्रभाव से हटाए बगैर प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, प्रभाव मुक्त चुनाव संभव नहीं है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी मांग करती है कि उपरोक्त सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पदों से हटाया जाए जिससे कि प्रदेश में निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त चुनाव संपन्न हो सके। बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछले काफी समय से योगी सरकार के कई अफसरों को लेकर पक्षपात का आरोप लगाते रहे हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: