Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

Election Commission of India to announce the Schedule for Assembly Elections to Punjab, Goa, Manipur, Uttar Pradesh and Uttarakhand shortly

कई बंदिशों के साथ आज निर्वाचन आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा एलान

Election Commission of India to announce the Schedule for Assembly Elections to Punjab, Goa, Manipur, Uttar Pradesh and Uttarakhand shortly
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच आखिरकार आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने जा रहा है। चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे चुनाव की तारीखों का डुगडुगी बजाने जा रहा है। इस साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान ऐसे समय पर किया जा रहा है, जब देश में कोरोना अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। उत्तर प्रदेश में जहां 403 सीटों पर मतदान होगा। बताया जा रहा है कि यूपी में 7-8 चरणों में चुनाव हो सकते हैं। जबकि उत्तराखंड में 2 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। मणिपुर और गोवा में एक चरण में चुनाव हो सकता है। पंजाब में 2-3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं। चुनाव कोरोना के लिए सुपर स्प्रेडर न बने इसे ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग कई कदम उठा सकता है। इन कदमों में बड़ी रैलियों और जनसभाओं पर रोक के साथ ही चुनाव के नतीजों तक क्या क्या सावधानियां बरतनी हैं और नियमों का पालन करना है उनको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर सकता है। कोरोना के बीच चुनाव में मतदान केंद्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों की एंट्री बंद की जा सकती है। हालांकि, अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इसके लिए गुरुवार को चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच हुई मीटिंग में चर्चा की गई। इस मीटिंग में देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण बने हालात का पूरा एनालिसिस किया गया। साथ ही इस दौरान चुनाव कराने के संभावित असर पर मंथन किया गया। स्वास्थ्य सचिव ने आयोग को देश में कोविड के हालात के बारे में जानकारी दी थी।

Relates News