
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
एक दिन पहले उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी किया था कि अब राज्य में प्राइमरी विद्यालय पूरे समय के लिए खोले जाएंगे। देश में तेजी के साथ बढ़ रही कोरोना महामारी को देखते हुए धामी सरकार के इस फैसले का जोरदार विरोध किया। यही नहीं उत्तराखंड शिक्षा विभाग में यह फैसला ऐसे समय में किया जब कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने पर इंटर कॉलेजों को बंद कर दिया गया है, इसके साथ कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं। बढ़ते दबाव के आगे सरकार ने अगले ही दिन अपने आदेश को वापस ले लिया। संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने इस आदेश को रद कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब बच्चों के अभिभावकों को राहत मिली है।