राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू निजी दफ्तरों में 50 % उपस्थिति के साथ होगा काम

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है। इस दौरान दिल्ली में अब शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही दिल्ली के निजी दफ्तरों में 50 फ़ीसदी उपस्थिति और सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम नियम लागू होंगे।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए के साथ बैठक में यह फैसला लिया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि राज्य में बसों और मेट्रो में 50 प्रतिशत सीट क्षमता होने के चलते लंबी लाइनें लग रही थीं जिससे ओमिक्रॉन के सुपर स्प्रेड होने का खतरा वहां से बढ़ गया था। इसी के चलते फैसला लिया गया है कि बसें और मेट्रो अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी।