Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

Delhi CM Arvind Kejriwal Tests Positive for Covid-19

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, स्वयं ट्वीट कर दी जानकारी

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पिछले कई दिनों से लगातार पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनावी रैली कर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की आम आदमी पार्टी की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने रविवार को यूपी के लखनऊ फिर सोमवार को देहरादून में बड़ी चुनावी रैली की थी। संक्रमित होने से एक दिन पहले उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून में बिना मास्क के चुनावी रैली की थी। उन्होंने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी है। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में रैली की थी. इसके एक दिन बाद आए रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने अपने आपको घर के अंदर क्वारंटीन कर लिया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट हो जाएं और अपनी जांच करवा लें।

Relates News