Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

India: Omicron spread in 23 states of India, total 1431

Omicron variant updates

भारत के 23 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

Omicron variant updates
Omicron variant updates
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रसार तेजी से होने लगा है। पूरे भारत में अब तक ओमिक्रॉन 23 राज्यों में फैल चुका है और अब तक इसके 1431 मामले सामने आ चुके हैं।
इनमें से सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 454 मामले हैं। वहीं 351 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर दिल्ली है। अन्य राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एवं निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 मामला दर्ज किये गये हैं।

Relates News