उत्तराखंड के नैनीताल में जवाहर नवोदय स्कूल के 85 बच्चे कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

स्कूलों में भी कोरोना महामारी तेजी के साथ पैर पसार रही है। कई राज्यों में आए दिन स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव हो रहे हैं। उत्तराखंड के नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में 85 बच्चे संक्रमित होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी बच्चों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है। इससे पहले प्रधानाचार्य समेत 11 बच्चे संक्रमित मिले थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी बच्चों की जांच कराई तो इतनी संख्या में एक साथ संक्रमित मिले। बता दें कि पिछले दिनों
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में बीते दिनों आरटी पीसीआर जांच के जरिये विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के नमूने जुटाए गए थे । दूसरे दिन आई रिपोर्ट में विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत करीब 11 नौनिहाल कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष शिविर लगाकर करीब 496 नौनिहालों के स्वैब के नमूने जांच को भेजें। जिसके बाद शनिवार को मिली रिपोर्ट में विद्यालय के 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।