
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार के शेखपुरा जिले का एक गांव पूरी तरह से कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया जब गाँव के कई बच्चे एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए। सोमवार को यहां कई लोगों की कोरोना पॉजिटिव आई जिसमें से सबसे अधिक बच्चे शामिल है। जब स्वास्थ्य विभाग में शिविर लगाकर गांव में जांच शुरू की तब सोमवार को 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे पहले रविवार को भी पांच बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
जब इस मामले की पूरी जांच की गई तो मालूम हुआ कि इन सभी बच्चों को एक ही टीचर ट्यूशन पढ़ाता था, 23 दिसंबर को शिक्षक का कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद शिक्षक फरार हो गया है। शिक्षक की मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।