देश में हर घंटे मिल रहे ओमिक्रॉन के 5 नए मरीज, केंद्र सरकार ने किया सचेत कहा बेवजह ना निकले घर से बाहर

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन अब तेजी से पांव पसार रहा है। इसके खतरे को देखते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सचेत होने की नसीहत दी है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा, दुनिया कोरोना की चौथी लहर से जूझ रही है। संक्रमण दर अब भी 6.1 फीसदी से अधिक बनी है। ऐसे में हम सतर्कता कतई कम नहीं कर सकते हैं। देशवासियों को आगाह करते हुए सरकार ने कहा है की सुरक्षित रहने के लिए बेवजह की यात्रा, नियमों के पालन में लापरवाही, क्रिसमस व न्यू ईयर के मौकों पर उत्सव व भीड़भाड़ में शामिल होने से बचें।
बता दें की बीते 24 घंटे में देश में पहली बार सबसे अधिक 122 लोगों में ओमिक्रॉन मिला है। यानी औसतन हर घंटे 5 मरीज मिल रहे हैं। और अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 358 हो गई है। इसमें महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 88 है, वहीं दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए हैं।