उत्तर प्रदेश में टाले जाएं चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा हालात देखने के बाद लेंगे फैसला

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की भयावहता को देखते हुए गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को सलाह दी थी कि आगामी उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव टाल दिए जाएं और चुनावी रैलियों पर बैन लगाए जायें। जिसके बाद चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट के सुझाव पर जवाब दिया है।
आयोग ने कहा है, कि उत्तर प्रदेश में हालात का जायजा लेने अगले हफ्ते आएगी चुनाव आयोग की टीम मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने विधानसभा चुनाव टालने के बारे में कहा है कि हम अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश जाएंगे। हालात का जायजा लेने के बाद उचित फैसला लिया जाएगा।
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते केस पर चिंता जताई थी। कोर्ट ने चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों पर तुरंत रोक लगाने और विधानसभा चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था।