अमेरिका में दूसरी कोविड-19 पिल को मिली मंज़ूरी

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अमेरिका ने फाइज़र की एंटीवायरल कोविड-19 पिल को मंज़ूरी दे दी है। यह दवा गंभीर बीमारी की स्थिति में 12 साल के बच्चों और उससे ज़्यादा उम्र के लोगों को दी जा सकती है।
मालूम हो की कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए घर पर दी जाने वाली यह पहली नई टेबलैट होगी। इसके साथ रीटोनाविर नाम की एक पुरानी एंटीवायरल दवा दी जाएगी। इस इलाज के इस पूरे कोर्स को पैक्सलोविड नाम दिया गया है।
बता दें की फाइज़र के क्लीनिकल ट्रायल में सामने आए डाटा के मुताबिक गंभीर बीमारी वाले मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती होने से बचाने में नई पिल 90 प्रतिशत कारगर है। साथ ही कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भी प्रभावी है।
वे दवा के असरदार होते ही फाइज़र ने 2022 में पिल के उत्पादन को आठ करोड़ से 12 करोड़ बढ़ाने और अमेरिका में तुरंत ही डिलवरी कराने की बात कही है।