Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

Himachal Pradesh: 23 students at Bilaspur school test positive for Covid-19

Omicron variant of coronavirus

हिमाचल प्रदेश के स्कूल में 23 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने से मचा हड़कंप

Omicron variant of coronavirus
Omicron variant of coronavirus
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अब स्कूलों में भी कोरोना महामारी तेजी से फैलने लगी है। पिछले दिनों देश के कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं पॉजिटिव होने की खबरें आई थी। अब हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।‌ सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है, जहां उनका इलाज चलेगा। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे।‌ अब एक बार फिर कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है। दूसरी ओर देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में इस खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वैरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है।

Relates News