धामी सरकार उत्तराखंड के मेधावी छात्र-छत्राओं को टैबलेट खरीदने के लिए खातों में भेजेगी पैसे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। निर्वाचन आयोग उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करे और आचार संहिता लागू हो उससे पहले सीएम धामी ने तय किया है कि सभी विकास कार्यों को पूरा कर लिया जाए। अब धामी सरकार उत्तराखंड के मेधावी छात्र-छत्राओं को गिफ्ट देने जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को उत्तराखंड सरकार प्रदेशभर के 2 लाख 60 हजार मेधावी विद्यार्थियों को तोहफा देने जा रही है। बता दें कि सरकार खुद टैबलेट बांटने की बजाय छात्र-छात्राओं के खाते में पैसे जमा कराएगी। करीब 12 हजार की धनराशि खाते में जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये योजना 25 दिसंबर को लॉन्च होगी जिसे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की तरह आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में 100-100 छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे।