
दिल्ली और महाराष्ट्र में बेकाबू हो रहा ओमिक्रॉन

देश में ओमिक्रॉन संक्रमण दिल्ली और महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा है। अभी तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 लोग इस नए वैरिएंट से संक्रमित थे, लेकिन आज मंगलवार को दिल्ली में भी अचानक से 24 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां भी ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 पहुंच गई है।
वहीं देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 200 पहुंच चुकी है।