बैंकों के निजीकरण को लेकर भाजपा नेता सांसद वरुण गांधी का बड़ा बयान, कहा करोड़ों लोगों को बर्बाद करने की है साजिश

भाजपा नेता और सांसद वरुण गांधी लगातार किसानों के मुद्दे पर अपनी हीं पार्टी भाजपा को घेरने में लगे थें। वहीं अब वरुण गांधी ने एक बार फिर से देश के बैंकों के निजीकरण के ख़िलाफ़ अपनी राय रखी है।
बता दें की पिछले दिनों कृषि कानूनों और उसके बिल के मुद्दे पर भी वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार से अलग राय रखी थी और साथ हीं किसानों के पक्ष में कई बयान दिए हैं। वहीं अब उन्होंने सोमवार को बरेली में जनसभा के बीच कहा कि अगर बैंकों का निजीकरण होगा, जो आठ से दस लाख लोगों की नौकरियाँ जाएँगी। वरुण गांधी ने कहा कि 40-45 साल के लोगों को कौन नौकरी देगा और फिर उनके बच्चों को खाना कौन खिलाएगा. उन्होंने कहा कि अगर BHEL, MTNL, BSNL, हवाई अड्डे और एयरलाइन कंपनियाँ बेच दी जाएँगी, तो आम आदमी के बच्चों को कौन नौकरी देगा।