केरल में दहशत का माहौल, 12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या

केरल के अलझुप्पा में 12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या कर दी गई है। इस घटना से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यहां सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी एसडीपीआई और भाजपा के दो राज्य स्तरीय नेता को मौत के घाट उतार दिया गया है। 12 घंटे के अंदर दो हत्या होने से आस पास में तनाव का माहौल है। जिसकी वजह से धारा 144 लागू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की हत्या उनके घर के सामने ही कर दी गई, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा कि भाजपा नेता सुबह की सैर के लिए निकले थे, तभी हमलावरों की आठ सदस्यीय टीम ने उन पर हमला किया और उन्हें चाकू मार दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
वहीं शनिवार रात एसडीपीआई के राज्य सचिव शान केएस की अज्ञात गिरोह ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। एसडीपीआई नेता पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने स्कूटर पर मन्नाचेरी में घर लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि एक कार में आए हमलावरों ने पहले उसके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और नीचे गिरने पर उनपर कई बार चाकू से हमला कर दिया गया।