जापान के ओसाका शहर के इमारत में भयंकर आग, अब तक 27 लोगों के मारे जाने की सूचना

जापान के ओसाका शहर के एक इमारत में आज सुबह भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में अब तक लगभग 27 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके के मुताबिक़, पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता करने की कोशिश कर रही है।
वहीं स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग लगने के कारण पीड़ितों को “कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट” का सामना करना पड़ा। इन लोगों के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया है।
इस हादसे का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि दर्जनों की संख्या में दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं और इमारत आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं।