फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली का भारत दौरा, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री से करेंगी मुलाकात

फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली आज आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचने वाली है। फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस का यह दौरा भारत और फ्रांस के बीच सामरिक और रक्षा संबंधों को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस दौरान फ्लोरेंस रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी। इसके अलावा फ्रांस के दिल्ली स्थित दूतावास ने बताया है कि भारत यात्रा के दौरान फ्रांस की रक्षामंत्री भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगी।