
झारखंड की राजधानी रांची में वीएचपी यानी विश्व हिंदू परिषद के नेता की बुधवार ढलते शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को खलारी थाना क्षेत्र स्थित मैक्लुस्कीगंज के नजदीक विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
खलारी के महावीर नगर में रहने वाले मुकेश सोनी मैक्लुस्कीगंज के धुर्वा मोड़ के पास प्रधान ज्वेलर्स नामक उनकी ज्वेलरी की दुकान थी। बताया जा रहा है कि शाम को जब दुकान बंद करके वह वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच बकुलिया टांड़ के नजदीक दो बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद मुकेश सोनी वहीं गिर पड़े जिसके पास लोगों ने उन्हे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।