Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

BPSC 67th Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

लगभग 6 लाख परीक्षार्थियों ने दिए हैं आवेदन

BPSC 67th Exam Postponed

बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा को दिसंबर के पहले सप्ताह में स्थगित कर दिया था। बीपीएससी ने इसे स्थगित करने को लेकर कोई विशेष कारण भी नहीं बताया है। इतना ही नहीं, बीपीएससी अब भी यह निर्धारित नहीं कर पाया है कि इस परीक्षा को कब आयोजित किया जाएगा?

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2021 के इस भर्ती के माध्यम से कुल 726 पद भरे जाने हैं। पहले यह परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की जानी थी, लेकिन कुछ दिनों पहले एक अधिसूचना के माध्यम से इसे अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। साथ ही जल्द नई तिथियों की घोषणा करने की बात कही गई थी। लेकिन बीपीएससी अभी तक प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथियों पर निर्णय नहीं कर पाया है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार होंगे।  

वहीं बीपीएससी के सूत्रों के अनुसार इस बार बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में छह लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं जोकि पिछली बार से डेढ़ लाख ज्यादा हैं। बीपीएससी की इस भर्ती में ग्रामीण विकास अधिकारी के 133 पद, ईओ के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ उप कलेक्टर और एसडीएम के 88 पद, प्रखंड कल्याण अधिकारी के 52 पद, सीओ के 36, डीएसपी के 20 पदों पर नियुक्तियां होनी है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़