देर रात बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, आज विहंगम योग के 98 वार्षिकोत्सव को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात अचानक 1 बजकर 13 मिनट पर बनारस रेलवे स्टेशन का भ्रमण करने पहुचें। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
देर रात अचानक पीएम मोदी का फ्लीट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में आकर रुका। यहां से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर पहुंचे जहाँ उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। करीब दस मिनट ठहरने के बाद रवाना हुए।इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने विश्वनाथ धाम का पुनः अवलोकन किया। गोदौलिया चौराहे पर कुछ आम लोगों से भी मुलाकात की।
वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे, जहां वाराणसी आए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे। यहाँ पीएम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे।