
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को बीते कल शनिवार देर रात को हैकर्स ने हैक कर लिया। हैकर्स ने उससे तीन मिनट के भीतर दो ट्वीट किये। यह ट्वीट देर रात करीब 2.11 बजे से 2.15 के बीच किए गए। हालांकि इन ट्वीट को कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया था।
बता दें की हैकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया उसमें उसने लिखा कि भारत ने बिटक्वाइन को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बीटीसी खरीदे हैं और सभी नागरिकों को बांट रही है। जल्दी करें भारत, भविष्य यहां है।
मालूम हो कि भारत में अभी तक बिटक्वाइन को या अन्य किसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी गई है। इस विषय में फैसला पीएम मोदी इस वर्ष संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान करेंगे। इसे देखते हुए क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होना है।