रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

Himachal Pradesh: Midnight snow brings cheer to Manali tourists

हिमाचल के खूबसूरत पर्यटन स्थल मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों ने की मस्ती

Himachal Pradesh: Midnight snow brings cheer to Manali tourists
Himachal Pradesh: Midnight snow brings cheer to Manali tourists

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल मनाली इन दिनों सीजन की पहली बर्फबारी से गुलजार है। पर्यटक स्थल सोलंग नाला में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। माइनस तापमान के वावजूद पर्यटक बर्फबारी का मजा ले रहे हैं। पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में ढके हुए हैं। बर्फ का आनंद लेने के लिए सैलानियों की भीड़ लगी रही। नया साल आने से पहले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। बता दें कि हम वैसे तो हर समय ही मनाली में सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन यह पर्यटन स्थल बर्फबारी के बाद और खूबसूरत हो जाता है। इसके अलावा कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई। शिमला शहर में हल्के फाहे गिरे. वहीं, भारी ओलावृष्टि भी हुई। तीन नेशनल हाईवे बंद हैं। इनमें, कुल्लू से जलोड़ी दर्रा होते हुए शिमला को जोड़ने वाला, ग्रामफू-काजा और लेह मनाली हाईवे शामिल है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आठ और नौ दिसंबर को कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। रोहतांग दर्रा, अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में भारी बर्फबारी हुई है। स्थानीय लोग और सैलानी बर्फबारी के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख न करें और नदी नालों से दूर रहें।

Leave a Reply

%d bloggers like this: