महाराष्ट्र के पालघर से 21 हजार किलो से अधिक गोमांस बरामद, तमिलनाडु से थाने ले जाया जा रहा था बीफ से भरा ट्रक
महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर के कासा इलाके से शनिवार रात छापेमारी के दौरान 21,018 किलोग्राम गोमांस जब्त किया है। साथ ही इस मामले में तमिलनाडु के दो व्यक्तियों (राजेंद्र और रंजीत कुमार) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी कथित तौर पर इस गोमांस को एक कंटेनर ट्रक में तमिलनाडु से ठाणे ले जा रहे थे।
बता दें की वरिष्ठ निरीक्षक अजय वसावे ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर, जिला ग्रामीण पुलिस ने पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर घोल गांव में जाल बिछाया और एक कंटेनर ट्रक को रोका। निरीक्षण करने पर पुलिस ने पाया कि तमिलनाडु से गोमांस राज्य में ले जाया जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों ने खेप के बारे में फर्जी बयान दिया था और भागने की कोशिश की थी, लेकिन वे पकड़े गए।
उन्होंने कहा कि वाहन से 20 लाख रुपये मूल्य का कुल 21,018 किलोग्राम गोमांस जब्त किया गया, उन्होंने कहा कि अवैध खेप तलोजा में पहुंचाई जानी थी।