अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ जल्द हीं होंगी आईएमएफ की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)की प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ जल्द ही अब आईएमएफ की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बनने वाली हैं। भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ 2018 में आईएमएफ के प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त हुई थी अब वह जैफ्री ओकामोटो की जगह लेंगी।
बता दें की जैफ्री ओकामोटो फिल्हाल में आईएमएफ फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और अगले साल अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। जिसके बाद उन्हीं की जगह गीता गोपीनाथ लेंगी।
ये आईएमएफ़ में शीर्ष नेतृत्व का पद है। इस पद पर आने के बाद गीता गोपीनाथ संगठन की दूसरे नंबर की प्रमुख अधिकारी होंगी।
वहीं इस घोषणा पर थोड़ी हैरानी जताई जा रही है क्योंकि गीता गोपीनाथ ने हाल ही में अक्टूबर में कहा था कि वो तीन साल की सार्वजनिक सेवा के बाद जनवरी 2022 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने पद पर वापस जाने वाली हैं।
लेकिन आईएमएफ़ ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा, “आईएमएफ़ की वरिष्ठ प्रबंधन टीम की भूमिकाओं और ज़िम्मेदारियों में कुछ बदलाव किये जा रहे है।”
“फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर निगरानी और संबंधित नीतियों का नेतृत्व करेंगे, अनुसंधान और प्रमुख प्रकाशनों की देखरेख करेंगे और फंड प्रकाशनों के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाले मानकों को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।”