डिज्नी के 98 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला होगी अध्यक्ष

मनोरंजन की दुनिया की प्रसिद्ध कंपनी ‘वॉल्ट डिज्नी’ के इतिहास में बड़ा बदलाव आने वाला है। 98 साल में पहली बार कोई महिला इसकी अध्यक्ष बनने वाली हैं।
14 साल से डिज्नी बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्यरत 67 साल की सूजन अर्नोल्ड 31 दिसंबर से मौजूदा अध्यक्ष बॉब इगर की जगह अध्यक्ष बनेंगी।
बता दें की पिछले साल 2020 में बॉब ने करीब 15 साल इस पद पर काम करने के बाद इस्तीफा की घोषणा की थी। वे इस महीनेे के आखिर तक कंपनी छोड़ेंगे, जिसके बाद सूजन पद संभालेंगी।