यूनियंस का एलान, निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारी दो दिन रहेंगे हड़ताल पर

दिसंबर महीने में बैंकों की कई छुट्टियां है। दूसरी ओर अब 2 दिन बैंक और बंद रहेंगे। आपको अगर बैंक संबंधी कोई काम करना है तो उसे समय से पहले निपटा लीजिए। बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 16 और 17 दिसंबर को बैंकों में दो दिन की देशव्यापी हड़ताल एलान किया गया है। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस नौ सरकारी बैंकों के यूनियन का संयुक्त मंच है। यूनाइटेड फोरम इस बिल का विरोध करने के लिए कल से शुरू हो रहे आंदोलन के तहत धरना, प्रदर्शन करेगा और विधेयक के विरोध में 16 व 17 दिसंबर की दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल की शुरुआत में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। इससे पहले सरकार ने 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर आईडीबीआई बैंक का निजीकरण कर दिया था। बैंक कर्मचारी केंद्र सरकार के निजीकरण का विरोध करते चले आ रहे हैं। उसी को लेकर कर्मचारियों ने बैंकों में 2 दिन की हड़ताल का एलान किया है।