दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर बेहद बुरी, सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद दिल्ली के सभी स्कूल अगले आदेश तक फिर से किए गए बंद

दिल्ली में वायु प्रदूषण स्तर के लगातार गिरते देख सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से दिल्ली सरकार को फटकार लगाया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दे दिया है। इस बात की जानकारी प्रदेश के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है।
बता दें की इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों 2 दिनों वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया था और फिर प्रदूषण स्तर में सुधार होने के बाद 29 नवंबर से दोबारा क्रमबद्ध तरीके से खोला गया था। लेकिन एक बार फिर से दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो-तीन दिन सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर डरावने स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी पर गुरुवार सुबह नौ बजे एक्यूआई बेहद ‘गंभीर’ श्रेणी में 448 दर्ज किया गया। इस दौरान राजधानी में पूरी धुंध छाई है।