बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Parag Agarwal to be the new CEO of Twitter

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल होंगे ट्विटर के नए सीईओ, जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद संभालेंगे उनकी जगह

आज एक और भारतीय मूल के इंजीनियर ने अमेरिका की सोशल साइट ट्विटर की कमान संभालने जा रहे हैं। बता दें कि ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने सोशल मीडिया कंपनी के सीईओ का पद छोड़ने का फैसला किया है। उनकी जगह अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को सीईओ नियुक्त किया गया है। डोर्सी ने पराग अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि ट्विटर के सीईओ के रूप में पराग में मेरा विश्वास गहरा है। पिछले 10 वर्षों में उनका काम शानदार रहा है । मैं उनके कौशल, दिल और व्यक्तित्व से बहुत आभारी हूं। यह उनके नेतृत्व करने का समय है. डोर्सी के मुताबिक, पराग अग्रवाल ने ट्विटर में इंजीनियर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और अब सीईओ का पद संभालने जा रहे हैं। सीईओ बनने से पहले अग्रवाल ट्विटर के सीटीओ (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) थे।आपको बता दें कि पराग अग्रवाल ने भारत के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है। खुद जैक डॉर्सी ने बताया कि पराग ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की पढ़ाई की है।‌ पराग अग्रवाल ट्विटर से पहले माइक्रोसॉफ्ट, याहू के लिए भी काम कर चुके हैं। इन्होंने कम्प्यूटर सांइस से बीटेक भी किया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: