शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने दून के परेड ग्राउंड पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

Uttarakhand CM Dhami reached Doon’s Parade Ground to inspects the preparations ahead PM Modi’s rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर, शनिवार को प्रस्तावित राजधानी देहरादून में होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देहरादून के घंटाघर के पास परेड ग्राउंड पर होने वाली प्रधानमंत्री की रैली को लेकर बनाए जा रहे मंच का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर परेड ग्राउंड में मौजूद थे। ‌मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की रैली से पहले ग्राउंड पर सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ‌ यहां पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून रैली के दौरान 30 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: