मानसून सत्र के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले 12 सांसदों के निलंबन के बाद कल विपक्ष ने बुलाई बैठक

पिछले सत्र के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले 12 राज्यसभा सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दलों ने कल राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में एलओपी पर बैठक बुलाई है। विपक्ष ने संयुक्त बयान जारी कर यह बताया कि विपक्षी दलों के नेता एकजुट होकर 12 सांसदों के अनुचित और अलोकतांत्रिक निलंबन की निंदा करते हैं। राज्यसभा के विपक्षी दलों के नेताओं की कल बैठक होगी, जिसमें सरकार के सत्तावादी निर्णय का विरोध करने और संसदीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए भविष्य की कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया जाएगा।