पिछले सत्र के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले 12 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए किया गया निलंबित

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज 29 नवंबर से हुई है। सत्र के पहले दिन ही सदन के पिछले सत्र में अनुशासनहीनता करने वाले राज्यसभा के 12 सांसदों को बाकी बचे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए सांसदों में कांग्रेस के छह, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो, सीपीआई का एक और शिवसेना के दो सांसद शामिल है।
जानें किन किन सांसदों को किया गया है निलंबित:
इस दौरान सीपीएम के एलामारम करीम और कांग्रेस की फूलो देवी नेतम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजामणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह निलंबित किए गए। वहीं टीएमसी की शांता छेत्री व डोला सेन, सीपीआई के विनय विश्वम और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई भी बाकी बचे पूरे सत्र के लिए निलंबित किए गए हैं।