दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज, कृषि कानूनों पर चर्चा कराएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज शुरू होने जा रहा है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
बता दें की किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने के मौके पर बुलाए गए सत्र में कृषि कानूनों, किसानों की मौतें और उनके परिवार को मुआवजा दिलाने, एमएपसी को कानूनी आधार देने समेत किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने पर चर्चा होगी। इस दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से मुआवजे पर भी बड़ा एलान होने की संभावना है।