शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

WhatsApp is working on extending the time limit for deleting messages

व्हाट्सएप में आ सकते हैं नए बदलाव, डिलीट फॉर ऑल वाले मैसेज की बढ़ सकती है समय सीमा

WhatsApp is working on extending the time limit for deleting messages

सोशल साइट व्हाट्सएप कंपनी कुछ न कुछ नया करती रहती है । कंपनी एक बार फिर अपने फीचर में बदलाव करने जा रही है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ‘डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन’ फीचर की समयसीमा बढ़ाने की योजना बना रहा है। बता दें कि अभी अगर कोई यूजर भेजे गए संदेश को डिलीट करना चाहे तो उसके पास उसे डिलीट करने के लिए केवल एक घंटे, आठ मिनट और सोलह सेकंड होते हैं। यूजर को इस समय सीमा के अंदर ही मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन होता है। लेकिन अब जल्द ही इस फीचर में बदलाव आएगा और यूजर के पास भेजे गए संदेश को 7 दिन बाद भी डिलीट करने का ऑप्शन होगा। बता दें कि पिछले दिनों व्हाट्सएप ने भारतीय यूजर्स के लिए दो नए सेफ्टी फीचर फ्लैश कॉल्स और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग पेश किए हैं। यह नया फीचर यूजर को बेहतर सेफ्टी और कंट्रोल की सुविधा देंगे। वहीं वाट्सऐप के बीटा चैनल ने भी अपडेट जारी किया है। यह अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा वाट्सऐप कुछ महीनों से मैसेज रिएक्शन फीचर भी डेवलप करने पर काम कर रही है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: