शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

Uttar Pradesh Elections 2022: Akhilesh-Jayant meet in Lucknow, talk about poll alliance in UP polls

लखनऊ में अखिलेश और जयंत की हुई मुलाकात, रालोद-सपा में गठबंधन लगभग तय

Akhilesh-Jayant meet in Lucknow, talk about poll alliance in UP polls

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में रालोद और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं चल रही थी। मंगलवार को जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की लखनऊ में हुई मुलाकात के बाद अब आरएलडी और सपा में गठबंधन होना लगभग तय हो गया है।आरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह ने पहले भी ये साफ किया था कि सपा के साथ गठबंधन कर वे चुनाव मैदान में उतरेंगे। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने संकेत दिया है कि वे अब विधानसभा चुनाव मिलकर साथ लड़ना चाहते हैं। सपा और आरएलडी में सीटों को लेकर सहमति बन गई है। आरएलडी 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरएलडी 50 सीटें मांग रही थी जबकि सपा 30 से 32 सीटें देने को तैयार थी। बताया जा रहा है कि जयंत और अखिलेश के बीच एक और दौर की बातचीत होगी। इसके बाद दोनों नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का एलान कर सकते हैं। इसकी जानकारी ट्विटर पर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने साझा की है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: