भारतीय वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ लेने वाले लोगों के लिए ब्रिटेन ने आज से खोले दरवाजे, नहीं होना पड़ेगा क्वारंटीन

भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन लगवा चुके लोगों के लिए ब्रिटेन ने बड़ी राहत दी है। ब्रिटेन ने आज से कोवाक्सिन लेने वाले लोगों को अपने यहां आने की मंजूरी देते हुए ब्रिटेन भारत की कोवाक्सिन को अपनी स्वीकृत टीकों की लिस्ट में शामिल कर लिया है।
बता दें की कोवाक्सिन भारत में इस्तेममाल की जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी वैक्सीन है। पहले इस वैक्सीन को लगवा चुके यात्रियों को यूनाइटेड किंगडम जाने के बाद क्वारंटाइन में रहना पड़ता था, लेकिन आज यानी 22 नवंबर से भारत बायोटेक-निर्मित टीका लगवाने वाले यात्रियों को अब ब्रिटेन में क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा।
मालूम हो की विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के बाद ब्रिटेन ने भी कोवाक्सिन को हरी झंड़ी देने की घोषणा की थी।
ब्रिटेन सरकार ने कोवाक्सिन के साथ-साथ चीन की सिनोवैक और सिनोफार्म वैक्सीन को भी स्वीकृति देते हुए वैक्सीन की लिस्ट में शामिल कर लिया है