दिल्ली में अगले आदेश तक स्कूलें बंद, ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति दिनों दिन विकराल होती जा रही है।
इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य की स्कूलों को आगे बंद रखने का निर्णय ले लिया है। यह फैसला अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशक ने यह जानकारी दी।
इसके अलावा दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी प्रदूषण को लेकर आज उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक खत्म हो रहे प्रतिबंधों की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई है। सभी संबंधित विभाग के अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। जिससे स्कूलों के बंद होने के अलावा दिल्ली में कौन से प्रतिबंध लागू रहेंगे यह पता चलेगा।
बता दें की दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए अगले आदेश तक शहर में गैर-जरूरी सामान से लदे ट्रकों के प्रवेश और स्कूल व कॉलेजों को बंद करने समेत दस निर्देश जारी किए थे। दिल्ली सरकार ने 21 नवंबर तक शहर में निर्माण कार्य पर भी प्रतिबंध लगाया था। सरकार ने अपने कर्मियों को रविवार तक घर से काम करने के लिए भी कहा था।