बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Uttarakhand Travel News 2021: Uttarakhand lifts travel restrictions

अब दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में लोग बेरोकटोक आ सकेंगे, लगाए गए प्रतिबंध किए खत्म

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड की सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए अपनी सीमाओं पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन अब जाकर धामी सरकार ने लागू किए गए कोविड-19 पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। अब दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य था। राज्य की सीमाओं से लोग बेरोकटोक आवाजाही कर सकेंगे। इससे राज्य में आने पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। मुख्य सचिव एसएस संधु ने कोविड-19 प्रतिबंधों को लेकर नई गाइड लाइन जारी की है। जारी एसओपी में सरकार ने अधिकांश बड़े प्रतिबंधों को खत्म कर दिया था। मुख्य सचिव के अनुसार कमजोर और संवेदनशील लोगों की सुरक्षा के लिए भी कुछ प्रतिबंध रखे गए हैं। 65 साल से अधिक आयु, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित कारण अथवा आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर जाने की अनुमति होगी। अब केवल स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय मानकों का ही सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: