रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

Indian Railways Resume food catering Services For Passengers

भारतीय रेलवे ने लिया अहम फैसला, कोरोना काल में ट्रेनों में बंद हुए खाने की सुविधा को किया दुबारा शुरू

Indian Railways Resume food catering Services For Passengers

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावों में कमी आने के साथ ही ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य होने लगी है। कोरोना के संक्रमण का खतरा कम होते देखते हुए रेलवे की ओर से महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके अंतर्गत अब रेलवे ने ट्रेनों में पकाए गए भोजन की अनुमति देने का एलान किया है। हालांकि अभी ये नहीं बताया गया है कि ये सुविधा किस तारीख से शुरू होने जा रही है। 

बता दें कि कोरोना काल संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में भोजन बनाने की व्यवस्था भी बंद कर दी थी। लेकिन कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद रेलवे बोर्ड ने फैसला लिया है। इस से पहले पिछले हीं दिनों में रेलवे ने कोरोना काल में चलाई गईं विशेष ट्रेनों की जगह पुराने किराये के साथ सामान्य ट्रेनों के संचालन की घोषणा की थी। साथ हीं सभी ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटा लिया गया है पर अब पुराने नंबर के साथ चलेंगी। लेकिन अभी भी कोविड प्रोटोकॉल को जारी रखा जाएगा, इस लिए अनारक्षित कोच में टिकट की बुकिंग करा कर ही यात्रा करने की अनुमति होगी। इसी तरह आरक्षित कोच में उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी जिनका टिकट कन्फर्म होगा। फिल्हाल अभी भी वेटिंग टिकट से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।  

Leave a Reply

%d bloggers like this: