रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

Bihar: Naxal killed four person of one family after attack in Gaya

बिहार के गया में नक्सलियों ने 4 लोगों की हत्या कर घर को बम से उड़ाया, पर्चा चिपकाकर लिखा नक्सलियों के शहादत का लिया बदला

Bihar: Naxal killed four person of one family after attack in Gaya

बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ जिले के डुमरिया प्रखंड के मौन बार गांव में नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या करने के बाद उनके घर को बम से उड़ा दिया।
नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम शनिवार रात को दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार , गांव निवासी सरजू सिंह भोक्ता के घर को प्रतिबंधित नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया। नक्सलियों ने पति-पत्नी समेत पूरे परिवार को सरेआम फांसी पर लटका दिया। मारे गए लोगों में सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह शामिल हैं।
इतना ही, इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने पर्चा चिपकाते हुए लिखा, इसी परिवार के लोगो ने षडयंत्र के तहत चार नक्सलियों को पूर्व में जहर खिलाकर मरवा दिया था। वो एनकाउंटर में नहीं मारे गए थे। नक्सलियों ने लिखा अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार की शहादत का बदला लिया है।
फिल्हाल पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान कर रही है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: