दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे टॉप पर ‘दिल्ली’, टॉप टेन प्रदूषित शहरों में तीन भारतीय शहर

भारत में पिछले कुछ सालों में वायु प्रदूषण एक बड़ा खतरा बनकर सामने आया है जिसका मुख्य कारण पराली जलाना, पटाखे, फैक्ट्रियां और तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या बताये जाते है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर इतना खराब हो चुका है कि यहां सांस लेना तक मुश्किल बन गया है।
वहीं दुनियाभर के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर निगरानी रखने वाली संस्था आईक्यू एयर (IQ Air) के आंकड़ों पर गौर करें, तो शुक्रवार को देश के दस सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर है। वहीं दूसरा स्थान पाकिस्तान के लाहौर का है। इसी तरह बुल्गारिया का सोफिया तीसरे और भारत का कोलकाता चौथे स्थान पर है।
आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को दुनिया के टॉप टेन शहरों में दिल्ली पहले नंबर पर था, यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 556 थी, कोलकाता 177 एक्यूआई के साथ चौथे नंबर पर और मुंबई छठे नंबर पर दर्ज किया गया है जहाँ एक्यूआई 169 रहा।
दुनिया के टॉप टेन प्रदूषित शहर
- दिल्ली, भारत (एक्यूआई: 556)
- लाहौर, पाकिस्तान (एक्यूआई: 354)
- सोफिया, बुल्गारिया (एक्यूआई: 178)
- कोलकाता, भारत (एक्यूआई: 177)
- जाग्रेब, क्रोएशिया (एक्यूआई: 173)
- मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169)
- बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165)
- चेंगदू, चीन (एक्यूआई: 165)
- स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया (एक्यूआई: 164)
- क्राको, पोलैंड (एक्यूआई: 160)