तमिलनाडु, चेन्नई में बारिश का कहर जारी, 20 जिलों में रेड अलर्ट
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है। चेन्नई और आसपास के इलाकों में आज भी मूसलाधार बारिश की संभावना है जिसे देखते हुए राज्य के 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 11 नवंबर को तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, कल्लाकुरिची, सेलम, वेल्लोर, तिरुन्नामलाई, रानीपेट और तिरुपुत्तर जिलों के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। वहीं तमिलनाडु के नीलगिरि, कोयंबटूर, चेंगापल्ट्टू, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इन शहरों में भारी बारिश की वजह से कई उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।