टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, विराट कोहली कर सकते हैं टी-20 के मैच से आराम

टी-20 वर्ल्डकप से भारत के बाहर आने के बाद अब टी-20 के घरेलू मैचों की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज में रोहित शर्मा टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। साथ हीं संभावना है कि विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में आराम कर सकते हैं।
बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सीनियर्स खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले 6 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली को टी-20 के अलावा एक टेस्ट मैच में भी आराम दिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा टी-20 सीरीज में कप्तान रहेंगे और पहले टेस्ट में भी वही कप्तानी करेंगे। टी-20 सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे और टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे ही उप-कप्तान रहेंगे।
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल-
17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)
वहीं पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर को कानपुर में और दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर को मुंबई में खेला जायेगा।