भोपाल के हमीदिया अस्पताल कैम्पस में लगी आग में अब तक चार नवजात शिशुओं की मौत, मृतक शिशुओं के आंकड़े बढ़ने की संभावना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार रात करीब नौ बजे कमला नेहरू अस्पताल में आग लग गई।
आग लगने की यह घटना बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक विभाग में हुई जहाँ इस दौरान वार्ड में कई बच्चों के झुलसने और फंस गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान चलाई और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक, आग लगने की इस घटना में अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया को बताया कि वार्ड में 40 बच्चे थे, जिनमें से 36 सुरक्षित हैं। प्रत्येक मृतक के माता-पिता को 4 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ। घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे।’