
दिल्ली की यमुना नदी के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से आज रविवार को दिल्ली में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है, जिससे दिल्ली के पांच बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर सकेंगे। नतीजतन पूर्वी दिल्ली व दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह और शाम पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कई इलाकों के लोगों को रविवार को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

किन किन इलाकों में होगी आज पानी की परेशानी:
इनमें साकेत, कटवरिया सराय, पुष्प विहार, जाफराबाद, झिलमिल, कड़कड़डूमा, सिविल लाइंस, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, पटेलनगर, राजेंद्र नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और एनडीएमसी के कुछ इलाके शामिल हैं
इसके अलावा, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, आंबेडकर नगर, प्रहलाद पुर, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और इसके आसपास के इलाकों में भी रविवार की सुबह और शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रह सकती है।
जल बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि इन इलाकों में जल बोर्ड टैंकरों के जरिये पानी सप्लाई करने की कोशिश करेगा। साथ ही सलाह भी दी है कि आज पानी का उचित मात्रा में इस्तेमाल करें।