भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, पांच राज्यों में चुनाव समेत कई मुद्दों पर होगा महामंथन

भाजपा एक बार फिर से नए सिरे से महामंथन करने जा रही है। त्योहार का सीजन समाप्त हो चुका है अब पार्टी के नेता आगामी रणनीति के लिए कमर कस चुके हैं। इसी को देखते हुए आज राजधानी दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में चंद महीनों में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से लेकर हाल के दिनों में अपनी सरकार के विकास कार्यों का लेखा-जोखा पर विस्तार से चर्चा होगी। तभी इस मीटिंग का समय 5 घंटे रखा गया है। दिल्ली नगरपालिका परिषद के कन्वेंशन सेंटर में बैठक रविवार सुबह 10 बजे शुरू होगी ।
Yogi reaches NDMC Convention centre for meeting UP CM Yogi reaches NDMC Convention centre for meeting Home minister Amit Shah at BJP executive Meeting at NDMC BJP National President JP Nadda reaches NDMC Convention centre for meeting
जिसकी शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के संबोधन होगा। बैठक का समापन दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से होगा। इस बैठक में कार्यकारिणी के 124 सदस्य उपस्थित रहेंगे। इनमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल हैं। 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्षों के नेतृत्व में राज्य इकाइयां डिजिटल माध्यम से कार्यकारिणी की बैठक से जुड़ेंगी। इस बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। साथ ही, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों की तैयारी पर विशेष चर्चा होगी और मंथन होगा। बता दें कि हाल ही में कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम से बीजेपी का निराशाजनक प्रदर्शन के बीच यह बैठक हो रही है।

हालांकि पार्टी ने असम और मध्य प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह हिमाचल प्रदेश में सभी तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर चुनाव हार गई जबकि पश्चिम बंगाल में और राजस्थान में पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया। कार्यसमिति की बैठक पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव, किसान आंदोलन, महंगाई के मुद्दे समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित होगी। गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद पहली बार यह बैठक सभी की उपस्थिति में होने जा रही है।