मंगलवार, मई 30Digitalwomen.news

Chhat Puja special train 2021: Railways to Run Special Trains to Bihar

छठ पूजा के लिए रेल मंत्रालय ने यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई कई स्पेशल ट्रेनें

Chhat Puja special train 2021: Railways to Run Special Trains to Bihar

आज भैया दूज के साथ दीपावली पर्व का समापन हो गया। अब बिहार का प्रसिद्ध पर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। ‌राजधानी दिल्ली में बसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग छठ पूजा मनाने के लिए अपने गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने छठ पूजा को लेकर कई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। ‌इन ट्रेनों से यात्री भारी भीड़ से बच सकेंगे। रेलवे राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट कर छठ स्पेशल ट्रेन की जानकारी दी है। रेलवे राज्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि त्योहार के अवसर पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए पश्चिम रेलवे ने कुल 51 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन चलाई है। जो 30 नवंबर तक 173 चक्कर लगाएगी। साथ ही उन्होंने लिखा कि 40 स्पेशल ट्रेन सूरत और उधना स्टेशन पर भी रुकेगी ताकि यात्रा करने में आसानी हो सके। इसके अलावा राज्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि सूरत, उधना और वलसाड से 7 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन बिहार, झारखंड और गोवा के लिए खुलेगी। इनमें सूरत से हटिया (झारखंड), सूरत से करमाली (गोवा), सूरत से सूबेदारगंज (उत्तरप्रदेश), उधना से छपरा (बिहार), उधना से दानापुर( बिहार), सूरत से दानापुर (बिहार), वलसाड से गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) शामिल है। इसके अलावा तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र से भी बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। इसमें सिकंदराबाद से दानापुर, दिल्ली से दरभंगा, दिल्ली से जोगबनी, दिल्ली से सहरसा, सरहिंद से सहरसा, अंबाला छावनी से सहरसा, दिल्ली से भागलपुर, दिल्ली से कटिहार, आनंद विहार से बरौनी और लोकमान्य तिलक से गोरखपुर शामिल है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से आने वाले यात्रियों के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। ये ट्रेनें सियालदह से पटना और रक्सौल के बीच चलेगी। साथ ही कोलकाता से नौतनवा के लिए भी छठ स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: