
हैदराबाद बेंगलुरु हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ऑटो सवार लोगों को ट्रक ने कुचला, 6 की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे पर आज भीषण हादसा हुआ है। जहाँ आज सुबह-सुबह पामिडी मंडल में एक बेकाबू ट्रक ने एक ऑटो को कुचल दिया , जिसमें मौके पर ही ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के अनंतपुर में ऑटो से खेतिहर मजदूर खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक डाइवर और उप चालक मौके से फरार है।