
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव में आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रक चाय की दुकान में घुस गई, जिस से कुचलकर छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आज सुबह 8 बजे घटित हुई, जब अहरौली गांव के बाहर चट्टी पर एक चाय की दुकान पर कुछ लोग बैठे हुए थे। तभी भरौली की ओर से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसी और वहां बैठे लोगों को कुचल दी।
इस हादसे के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दबोच कर धुनाई कर दी। वहीं सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
नाराज ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चारों शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है, और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।