
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला में गौसगंज-संडीला मार्ग पर आज एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर सवार दो भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दोनो भाई कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला रोटावेटर बनवाने के लिए ट्रैक्टर से जा रहे थे। लेकिन तभी संडीला-गौसगंज मार्ग पर स्थित नानक खेड़ा कृषि फार्म के निकट ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया। इस समय खंती में पानी भरा हुआ था जिससे वे दोनो ट्रैक्टर के नीचे दब गए और पानी में डूब गए। इसी दौरान उधर से निकल रहे सपा नेता विशाल अर्क वंशी और विनय हादसा देखकर रुक गए ओर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे हरि किशोर और पिंकू को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।